शिकंजा….
घर पर कैमरा लगाने के दौरान रुद्रपुर की लड़की से हुई थी मुलाकात
लड़की को असलियत पता चली तो जान से मारने की धमकी देने लगा
रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
ऊधमसिंह नगर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो अपनी धार्मिक पहचान छुपाकर एक युवती को मानसिक तौर पर परेशान कर रहा था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गदरपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया गया है कि आरोपी ने इसी तरह दूसरे धर्म की कई लड़कियों को फंसाकर उनके जीवन से खिलवाड़ किया।
बुधवार 7 सितंबर को एक युवती ने कोतवाली में तहरीर दी कि करीब एक वर्ष पूर्व राजकुमार नाम का युवक उसके घर में कैमरे लगाने आया। राजकुमार ने उसके साथ मेलजोल बढाकर उससे मिलना जुलना शुरू किया। इस युवक ने राजकुमार नाम का ही आधार कार्ड युवती को दिखाया। कुछ माह बाद युवती को पता चला कि युवक का नाम राजकुमार नही, शाहरुख है। वह गदरपुर में रहता है। शाहरुख इसी प्रकार नाम बदलकर कई युवतियो का जीवन बर्बाद कर चुका है और अब उसे फसाना चाहता था।
युवती के अनुसार असलियत सामने आने पर जब उसने शाहरुख से बात करना बंद कर दिया तो वह धमकियां देने लगा। उसने युवती से यहां तक कहा कि अगर उसकी बात नही मानी तो उसका हल झारखण्ड के अंकित की तरह कर देगा। वह उसे भी जिंदा जला देगा।
बुधवार 7 सितंबर को ही शाहरुख ने उसे गाबा चौक रूद्रपुर बुलाया और उससे छेडछाड करने लगा और जबरन साथ चलने का दबाव बनाने लगा। युवती के शोर मचाने पर शाहरुख वहां से भाग गया।
पीड़ित युवती की तहरीर पर कोतवाली रुद्रपुर मे राजकुमार उर्फ शाहरूख के विरुध्द विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया की जांच उप निरीक्षक नेहा राणा को सौंपी गई ।
गुरुवार 8 दिसंबर को प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर विक्रम राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राजकुमार उर्फ शाहरुख को दो अदद आधार कार्ड (राजकुमारव शाहरुख नाम से) के साथ काशीपुर रोड से धर दबोचा। बरामदगी आधार कार्ड के आधार पर शाहरुख के खिलाफ धारा 467/468 भी लगाई गई है।