रामनगर में 20 लाख की चोरी का आरोपी तीसरे दिन सामान समेत दबोचा

ख़बर शेयर करें -

खुलासा…….

ऊंटपड़ाव में 8 सितंबर को घर का ताला तोड़कर उड़ाया था सामान
गिरफ्तार आरोपी पर रामनगर कोतवाली में दर्ज है कई मुकदमे

रामनगर। कॉर्बेट हलचल
रामनगर के ऊंटपड़ाव स्थित एक घर से नगदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान समेत 20 लाख रूपये का माल चुराने वाले को पुलिस ने तीसरे दिन सामान समेत पकड़ लिया। त्वरित कार्रवाई एसएसपी नैनीताल में पुलिस टीम को ₹5000 बतौर इनाम दिया है।


पुलिस के अनुसार, शनिवार 10 सितंबर को रेहान अहमद ने कोतवाली में तहरीर दी कि 2 दिन पूर्व 8 सितंबर की रात उसके ऊटपड़ाव स्थित घर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने चांदी के गहने, इलेक्ट्रॉनिक सामान और रुपये आदि चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक तारा सिंह राणा को सौंपी गई। घटना के खुलासे के लिए राणा के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीमें तलाशी के लिए लगाई गई ।


गहन तलाशी के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर ने बताया कि माउंट सनाई स्कूल स्कूल से आगे लूटाबड़ जाने वाली सड़क किनारे एक व्यक्ति सामान के साथ खड़ा है। सूचना के बाद पुलिस तत्काल रेहान अहमद को साथ लेकर वहां पहुंची। वहां उक्त व्यक्ति के बैग से सोने चांदी के जेवरात, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत ₹4000 की नकदी मिली। जिसे रेहान ने अपना चोरी गया सामान होने की पुष्टि की। चोरी के माल के साथ पकड़े गए आरोपी का नाम निसार उर्फ नीशु पुत्र पुत्र शफीक निवासी ऊँट पडाव खताड़ी रामनगर है।

आरोपी निशार पर रामनगर कोतवाली में 2 मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रेमराम विश्वकर्मा, उप निरीक्षक तारा सिंह राणा, महिला हेड कांस्टेबल अंजू जेठी, कांस्टेबल गगन भंडारी, संजय सिंह, मोहम्मद राशिद शामिल थे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali