हल्द्वानी। शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने एक दुकान में स्कूटी घुसा दी। दुकानदार के टोकने पर वह तैश में आ गए और मारपीट पर उतारू हो गए। तीनों ने दुकानदार को बेरहमी से धुन दिया। घायल ने अस्पताल में उपचार कराया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में मटर गली में दुकान चलाने वाले ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि बीती रात शराब के नशे में धुत तीन युवकों ने स्कूटी संख्या यूके04एच-5782 को उसकी दुकान में घुसा दिया। इस पर दुकानदार ने उक्त युवकों को स्कूटी ढ़ंग से चलाने की नसीहत दी तो वह तैश में आ गये और मारपीट पर उतारू हो गए। इस पर उसका भतीजा बीच बचाव को आ गया। आरोप है कि तीनों में से एक युवक ने दीपक के सिर पर नुकीली वस्तु से हमला बोल दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। पीड़ित दुकानदार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-GirijaParamedical.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-RenaissanceCollege-4.jpeg)
![](https://corbetthalchal.in/wp-content/uploads/2023/06/Ad-TulsiPustakBhandar.jpeg)