दस सितंबर को मनाया जाएगा भारत रत्न पं० गोविन्दबल्लभ पन्त का जयन्ती समारोह,स्कूली बच्चों के लिए होंगी प्रतियोगिताएं

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-भारत रत्न गोविंद बल्लभ  पंत जयंती समारोह दस सितंबर को नगरपालिका प्रेक्षागृह में धूमधाम से आयोजित किया जायेगा।


आयोजन समिति की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए संयोजक डॉ देवीदत्त दानी ने बताया कि
पन्त जयन्ती पर छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सामान्य ज्ञान, चित्रकला, निबन्ध तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

, जिसमें प्रत्येक माध्यमिक विद्यालय से जूनियर वर्ग से 15 तथा सीनियर वर्ग से 10 छात्र-छात्राऐं भाग ले सकेंगी। जूनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान के अतिरिक्त चित्रकला तथा सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान के साथ निबन्ध की परीक्षा एमपी इंटर कॉलेज में छह सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-नैनीताल पुलिस अश्व दल में शामिल अश्व रूबी ने 14 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, नम आंखों से शोक सलामी देकर ससम्मान किया विदा


बैठक में देवीदत्त दानी, राकेश नैनवाल, गणेश रावत, भावना भट्ट, नीमा मठपाल, मनमोहन बिष्ट, सुबोध चमोली, ममता गोस्वामी, मनप्रीत कौर, रघुवीर नेगी आदि उपस्थित रहे।

Ad_RCHMCT