चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-रचनात्मक शिक्षक मण्डल द्वारा स्कूली बच्चों के लिए हो रही चार दिवसीय कार्यशाला का आज विधिवत समापन हो गया।
जश्न ए बचपन के तहत हो रही इस कार्यशाला में आज प्रतिभागी बच्चों ने आज के एक्सपर्ट राजेश भट्ट व दीप रजवार के नेतृत्व में जंगल वाक करते हुए पशु,पक्षियों के साथ साथ जैव विविधता को जाना।
जंगल वाक की शुरुआत वरिष्ठ नेचर गाइड राजेश भट्ट द्वारा कार्बेट क्षेत्र में मौजूद 100 से अधिक पक्षियों के बारे में जानकारी व उनकी आवाजें निकालने से हुआ इसके साथ ही श्री भट्ट ने बच्चों को प्लांट्स व उनकी विविधता के बाबत बताया।प्लास्टिक के खतरे से भी बच्चों को अवगत कराया गया।
वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार के नेतृत्व में बच्चों ने श्री रजवार की रिंगोड़ा स्थित आर्ट वाइल्ड लाइफ गैलरी का आनन्द लिया।इस गैलरी में श्री रजवार द्वारा खींचे गए बाघों,हाथियों,सांपों के साथ साथ कारबेट के अधिकांश जीव जंतुओं के अद्भुत फोटोग्राफ्स है।दीप ने बच्चों को बाघ,हाथी आदि जानवरों की आदतों के बाबत भी जानकारी दी।
40 बच्चों ने इस 4 दिवसीय कार्यशाला में भागीदारी की। इस मौके पर कार्यशाला आयोजक नवेन्दु मठपाल, विक्रम मावड़ी,सुमित कुमार,कैलाश पांडे,रोहित खत्री,निधि बिष्ट, वैष्णवी सिंह,अक्षरा सिंह,मोहित बिष्ट,वेदांश जोशी मौजूद रहे।


