वन विभाग की टीम ने मासूम को निवाला बनाने वाले गुलदार का किया शिकार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वन्यजीवों को लेकर कई खबरें सामने आती है जिसमें इंसानों को जानवरों का शिकार बनना पड़ता है और कई बार जंगली जानवर इंसानों को शिकार कर अपनी भूख को खत्म करते हैं जहां उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में गुलदार के द्वारा स्थानीय बस्तियों में घुसकर लोगों के मरने की खबरें सामने आती है एक ऐसा ही मामला टिहरी का सामने आ रहा है यहां जिले के भिलंगना ब्लाक के केमरासौड़ में सुबह चार बजे लगभग वन विभाग की टीम ने गुलदार को मार गिराया। बीते 27 नवंबर को गुलदार ने मयकोट गांव के 12 वर्षीय बच्चे अरनव को मौत के घाट उतार दिया था। स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर उसे मार गिराने के लिए शूटर जयहुकिल और गंभीर सिंह भंडारी को क्षेत्र में तैनात किया था।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर


बताते चलें कि एक मासूम अरनव चंद (12) पुत्र रणवीर चंद निवासी मयकोट पट्टी आरगढ़ भिलंगना को बीते सप्ताह गुलदार ने अपना शिकार बना दिया था। तब से लगातार वन विभाग गुलदार को ढेर करने और ग्रामीणों को जागरूक करने मे जुटी हुई थी। गुलदार की लोकेशन ट्रेस करने के लिए नौ ट्रैप कैमरे और पिंजरा लगाया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद-(उत्तराखंड) यहाँ दर्दनाक हादसा,तीन की मौत

रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने बताया कि आज सुबह वन विभाग के शूटर गंभीर सिंह भंडारी और जॉय हुकिल ने गुलदार को तड़के 3 बजे शूट कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुलदार मादा थी जिसकी उम्र 6 से 7 साल के लगभग है।गुलदार को पोस्टमार्टम के लिए घनसाली पशु चिकित्सालय लाया जा रहा है।