गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन हुआ सड़क हादसे का शिकार,मची चीख-पुकार

ख़बर शेयर करें -

गर्जिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन सड़क पर पलटा,मची चीख-पुकार

रामनगर:-विकास खण्ड के लदूवा के पास एक छोटा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग सवार बताये जा रहे हैं।

मंगलवार की सुबह उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के ग्राम दडियाल टांडा से श्रद्धालुओं से भरे छोटे हाथी वाहन में सवार होकर माता गर्जिया देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे इसी बीच यह वाहन जाते समय अनियंत्रित होकर ग्राम लदुआ के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया।

यह भी पढ़ें 👉  अच्छी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी

जिसके बाद इस वाहन में सवार श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही सभी घायलों को 108 एवं प्राइवेट वाहनों की मदद से उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर पुलिस ने एन0आई0 एक्ट के अंतर्गत 01 वारंटी को किया गिरफ्तार

वहीं घटना की सूचना मिलने पर रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में घायलों से उनका हालचाल जाना तो वही विधायक दीवान सिंह बिष्ट अस्पताल प्रशासन को घायलों के उपचार किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।

घटना के संबंध में अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर प्रतीक ने बताया कि अस्पताल में इस दुर्घटना में घायल 17 मरीज आए थे जिसमें एक बच्चा व दो अन्य की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बेहतर उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर कर दिया गया तथा 7 मरीजों का अस्पताल में उपचार चल रहा है बाकी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali