Uttarakhand police की 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी ताइक्वांडो, वुशु, जुडो, जिम्नास्टिक, कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा पुलिस की महिला टीम ने दिखाया दम।।

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा पुलिस की महिला टीम द्वारा 21 वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय/वाहिनी ताइक्वांडो, वुशु, जुडो, जिम्नास्टिक, कराटे कलस्टर 2022 के वुशु प्रतियोगिता मे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए महिला टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मार्च माह के वेतन की देरी से शिक्षक कर्मचारियों में बढ़ी चिंता

टीम प्रभारी उ0नि0 अयूब अली के नेतृत्व मे अल्मोड़ा पुलिस की महिला आरक्षी गार्गी, महिला आरक्षी हेमलता, महिला आरक्षी मंजू गोस्वामी , महिला आरक्षी ममता खाती , महिला आरक्षी लता रावत ने वुशु प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया।