कालाढूंगी में ज्वैलरी और शराब की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

कालाढूंगी थाना पुलिस ने हाल ही में ज्वैलर्स और शराब की दुकानों में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल एक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है।

पारस रस्तोगी की बैलपड़ाव बाजार में शुभ ज्वैलर्स के नाम से दुकान है, जहां हाल ही में चोरी की घटना हुई थी। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर चांदी के आभूषण, मूर्तियां, गिलास, चम्मच, प्लेट, सिक्के, टॉप्स, बाली, अंगूठी और पुरानी चांदी चुरा ली थी। इसके अलावा, अंग्रेजी और देशी शराब की दुकान में भी चोरी की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें 👉  युवक के घर में जा धमका यूट्यूबर, मारपीट और हंगामा

इन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए थानाध्यक्ष कालाढूंगी भगवान सिंह महर की अगुआई में एक पुलिस टीम गठित की गई। इस टीम ने ग्राम गैबूआ खास के पास पुराने धर्मकाटे के नजदीक से आरोपी नेता सिंह पुत्र स्व. विजय सिंह निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवां, जिला लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार किया। 

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से चोरी किए गए आभूषण और नकद भी बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने और उसके साथी वीरू निवासी ग्राम रम्पुरा थाना पसगवां, जिला लखीमपुर खीरी, ने 2 सितंबर की रात को इन चोरियों को अंजाम दिया था। आरोपी ने चांदी के आभूषणों को पिघलाकर आपस में बांट लिया था।

यह भी पढ़ें 👉  रामगढ़ में जल्द ही बनेगा विश्व भारती विश्वविद्यालय का गीतांजलि परिसर -  अजय भट्ट

पुलिस टीम में एसआई गुलाब सिंह कम्बोज, हे.कां. राजाराम सिंह, और कां. अमनदीप सिंह शामिल रहे, जिन्होंने इस सफल ऑपरेशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali