चन्द्रशेखर जोशी
रामनगर:-पीएनजी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में प्रवेश पंजीकरण में तेजी आ गयी है। शासन के निर्देशानुसार इस बार उच्च शिक्षा में प्रवेश हेतु पंजीकरण समर्थ पोर्टल पर किया जा रहा है।
शासन द्वारा प्रवेश पंजीकरण हेतु अन्तिम तिथि 24 जून निर्धारित की गई थी जिसे विस्तारित कर 30जून कर दिया गया है।प्राचार्य प्रो.एम.सी.पाण्डे ने बताया कि तिथि विस्तारित होने से छात्रों के पंजीकरण में वृद्धि हुई है साथ ही अन्तिम तिथि 30जून निकट होने पर पंजीकरण में तेजी आई है।।
उन्होंने बताया कि अभी तक स्नातक प्रथम सेमेस्टर में कुल 1473 पंजीकरण हुए हैं जिनमें से 1380 पूर्ण हैं जबकि 93 अपूर्ण पंजीकरण हैं।छात्रों को निर्देशित किया गया है कि वे 30जून तक अपने पंजीकरण को संशोधित कर लें।
रोजगारपरक व्यावसायिक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के अन्तर्गत ईको टूरिज्म, डीटीएस,टीटीएम,डीसीए तथा ऑफिस मेनेजमेंट एण्ड सेक्रेट्रियल प्रेक्टिस में भी प्रवेश पंजीकरण हो रहे है।अब तक बीएससी(गणित वर्ग)में127,बीएससी(बायो.)में160,बी.ए.(कला वर्ग) में 894,बी.कॉम.में 279 पंजीकरण हो चुके हैं।


