बड़ी खबर-6 नवंबर को शिक्षा निदेशालय में होगी तालाबंदी,प्रदेश भर से सैंकड़ों शिक्षक करेंगे प्रतिभाग……………..

ख़बर शेयर करें -

रामनगर-राजकीय शिक्षक संघ ने अपनी 35 सूत्रीय मांगों को लेकर 6 नवंबर को निदेशालय देहरादून में होने जा रही तालाबंदी को लेकर कमर कस ली है संगठन के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने आज इस बाबत विभिन्न विद्यालयों में संपर्क किया।संपर्क के दौरान जी आई सी जस्सागांजा ,ढेला में शिक्षक संघ की बैठक को संबोधित करतें हुए श्री मठपाल ने कहा निदेशालय में तालाबंदी के साथ साथ 6 नवम्बर को प्रत्येक विद्यालय में दोपहर 12 से 1 बजे तक 1 घंटे का कार्य वहिष्कार होगा।कार्य बहिष्कार करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के हजारों सदस्य मतदान में प्रतिभाग न करने की शपथ भी लेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

उन्होंने कहा शिक्षा मंत्री डा धनसिंह रावत जी के साथ संगठन की कई दौर की वार्ताओं के पश्चात अनेक मुद्दों पर दो माह पूर्व लिखित सहमति बनी परंतु जब उन मुद्दों पर आदेश निकालने की बारी आई तो विभागीय अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं जिसके चलते संगठन मजबूर होकर पिछले डेढ़ माह से आंदोलरत है।

आंदोलन के क्रम में 26 सितम्बर को विद्यालयों में काली पट्टी बांधने,8 अक्तूबर को देहरादून में रैली व 16 अक्तूबर को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और 26 अक्तूबर को दोनो मंडल मुख्यालयों पर प्रदर्शन और 30 अक्तूबर को देहरादून निदेशालय पर धरना कर चुका है।उन्होंने कहा शिक्षा निदेशालय पर हो रहे उपरोक्त धरना,प्रदर्शन में सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करो,प्रधानाचार्य के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नती से भरे जाने ,5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित करो,पुरानी पेंशन बहाल करो,सभी विद्यालयों में बच्चों के लिए पुस्तकें तत्काल भेजो,स्थानांतरण की पारस्परिक और अंतर मंडलीय पूरी सूची तत्काल जारी करो जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: दिल्ली नंबर की कार से मिला अज्ञात शव, मचा हड़कंप

तालाबंदी के पश्चात भी यदि शिक्षक समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया तो प्रांतीय कार्यकारिणी आंदोलन को और भी उग्र करने को मजबूर होगी।श्री मठपाल ने कुमाऊं मंडल से सैंकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने की भी जानकारी दी।बैठक में प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र दुर्गापाल, रविकांत शर्मा, गिरीश मैन्दोला, अनिल कुमार, उमेश पाण्डेय, घनश्याम रावत, सुरेन्द्र अधिकारी,दुश्यंत कुमार रविन्द्र कुमार, वीरपाल सिंह, नवीन जोशी, दीप्ति राणा, रंजीत कौर, किशोर कुमार,शैलेंद्र भट्ट,हरीश कुमार,नरेश कुमार,बालकृष्ण चंद, दिनेश निखुरपा,महेंद्र आर्य,संत सिंह,नफीस अहमद,संजीव कुमार, मौजूद रहे।