चोरों ने तोड़े बंद मकान के ताले, नगदी और गैस सिलेंडर पर हाथ साफ

ख़बर शेयर करें -

रूड़की। अज्ञात चोरों ने एक बन्द मकान को निशाना बना दिया। चोर बन्द मकान से एक गैस सिलेंडर और 9 हजार रूपये की नगदी चुरा कर ले गये। मकान स्वामी ने चोरी की बाबत पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) आस्था के नाम पर ढोंग नहीं “ऑपरेशन कालनेमी” में 11 बहरूपिये बाबा दबोचे गए

उक्त मामला कोतवाली सिविल लाईंस अन्तर्गत सिंचाई विभाग काॅलोनी का है। घटना की बाबत थानेदार बारू सिंह चौहान ने बताया कि सिंचाई विभाग का कर्मचारी आलोक कुमार गत 23 मार्च को अपना मकान बन्द करके अपने गांव उत्तर प्रदेश में गया था।

यह भी पढ़ें 👉  कार्बेट टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी दोबारा शुरू, ये है शुल्क

जब वह वापस घर लौटा तो देखा था कि मकान का ताला और अलमारियों के ताले टूटे थे। घर से एक गैस सिलेंडार और 9 हजार रूपये की नगदी चोरों द्वारा चुरा ली गयी है।

Ad_RCHMCT