हल्द्वानी। चोरों ने एक और बाइक पर हाथ साफ कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में देवलचौड़ बंदोबस्ती निवासी पूर्व सैनिक हरीश बिष्ट ने कहा है कि वह बीती 28 जुलाई को किसी काम से एमबीपीजी कॉलेज के पास गए थे। जहां उन्होंने अपनी स्कूटी संख्या यूके04टी-2650 कॉलेज के बाहर खड़ी कर दी।
जब वह कुछ देर बाद वापस लौटे तो स्कूटी अपने स्थान से गायब देख उनके पैरौंतले जमीन खिसक गई। उन्होंने स्कूटी की आस-पास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर वह पुलिस की शरण में पहुंचे। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


