तराई ले जाते 30 किलो गांजे के साथ सल्ट में कार सवार तीन लोग गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सफलता…
सराईखेत से कार में 3 कट्टों में लादकर तराई में ले जाते पकड़ा
पुलिस ने कार सीज कर तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया

सल्ट (अल्मोड़ा)। कॉर्बेट हलचल
अल्मोड़ा जिले में चलाए जा रहे अभियान ड्ग्स फ्री देवभूमि को एक और सफलता मिली। जनपद के सुदूरवर्ती क्षेत्र सल्ट में बुधवार को पुलिस ने 30 किलोग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

2 नवंबर बुधवार को शिव रानीखेत तिलकराम वर्मा और सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशी के नेतृत्व में  एसओजी/एएनटीएफ की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद और एसओजी/एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने चितौड़खाल रोड पर कार (संख्या-UK11-5934) को रोककर चैक किया।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे बोर्ड एग्जाम में 4 लाख की डील! नकल पर्ची के साथ अभ्यर्थी गिरफ्तार

कार से तीन कट्टों में 30.650 किग्रा गांजा बरामद हुआ। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि कार सवार तीन लोग गांजे को सराईखेत क्षेत्र से इकट्ठा कर बेचने के लिए तराई की ओर ले जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में गर्भवती महिला से दुष्कर्म, राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर


पुलिस ने वाहन सीज कर रुड़ोली थाना सल्ट निवासी सुरेश राम (35 वर्ष) पुत्र लाल राम, सदानन्द (49 वर्ष) पुत्र आनन्द राम और सुरेश राम (44 वर्ष) पुत्र कल्याण राम को गिरफ्तार इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है।

Ad_RCHMCT