कॉर्बेट पार्क में मिला बाघ का शव

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कॉर्बेट हलचल
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की झिरना रेंज में मंगलवार को एक बाघ शव मिला है। वनकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टतया में घटना की वजह प्राकृतिक मृत्यु बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

कॉर्बेट के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि मंगलवार को वनकर्मी झिरना बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान वनकर्मियों को एक बाघ का शव मिला। वन्यकर्मियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। इसके बाद वन्यजीव चिकित्सकों की मदद से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि बाघ की उम्र करीब सात से आठ साल की होगी। प्रथम दृष्टतया में मौत का कारण प्राकृतिक लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

Ad_RCHMCT