उत्तराखंड मे आज का मौसम, देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों मे भारी बारिश का आरेंज, येलो अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

Weather Forecast for uttarakhand Weather Forecast corbetthalchal.in Uttrakhand weather Dehradun weather Nainital weather Haridwar weather Udham Singh Nagar weather weather Pithoragarh weather Chamoli weather Tehri weather

Uttrakhand weather-राज्य मे हो रही आफत की बारिश के बीच एक बार मौसम विभाग ने फिर भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ को मिली बड़ी सौगात: नैनीसैनी एयरपोर्ट के उच्चीकरण को मिली मंजूरी

मौसम पूर्वानुमानः उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा / गर्जन के साथ बौछार होने की संभावना है।

मौसम चेतावनीः

राज्य के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर एवं नैनीताल जनपर्दा में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा / गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/ वर्षा के अति तीव्र से अत्यंत तीव दौर होने की संभावना है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कल राज्य में महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।

राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने । वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है

देहरादून मौसम पूर्वानुमानः आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा /गर्जन के साथ बौछार के कुछ दौर होने की संभावना है, कुछ क्षेत्रों में एक या दो दौर तीव/भारी हो सकते है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C व 23°C के लगभग रहने की संभावना है।

Ad_RCHMCT