अगर आप देहरादून से दिल्ली के बीच अपने वाहन से सफर करते हैं तो ये खबर आपको परेशान कर सकती है। दरअसल देहरादून से दिल्ली के बीच टोल टैक्स में इजाफा कर दिया गया है।
देहरादून से दिल्ली जाने वाले एनएच 58 पर चलने वाले वाहनों को अब ज्यादा टोल देना होगा। इस एनएच पर सिवाया टोल टैक्स प्लाजा पर टोल का रेट बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में वेस्टर्न यूपी टोलवे कंपनी ने सूचना जारी कर दी है। एक जुलाई से नई दरें लागू हो जाएंगी। नई रेट लिस्ट के मुताबिक प्राइवेट वाहनों का टोल टैक्स 95 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए कर दिया गया है। यानी कार, जीप, वैन इत्यादि से सफर करने वालों को अब इस टोल पर 110 रुपए का टोल देना होगा।
एनएचएआई ने भी इस टोल प्लाजा की संशोधित रेट लिस्ट को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि कोविड के चलते दो सालों से टोल टैक्स में इजाफा नहीं किया गया था लिहाजा अब किया जा रहा है। हल्के वाणिज्यिक वाहनों, बसों और ट्रकों का किराया भी बढ़ाया गया है। इसके बाद एक जुलाई से बसों में सफर करने पर भी आपको अधिक किराया देना पड़ सकता है।