पिथौरागढ़। कॉर्बेट हलचल
चीन सीमा को जाने वाली तवाघाट-लिपुलेख रोड पर घट्टाबगड़ से लिपुलेख के बीच अगले 11 दिन यातायात बंद रहेगा। इस दौरान सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण का कार्य तेजी से किया जाएगा। बीआरओ को 31 मार्च 2023 तक इस सड़क का कार्य पूरा करना है। दरअसल इस सड़क पर ट्रैफिक बढ़ने से निर्माण कार्य में देरी हो रही है। इस वजह से यातायात बंद करने का फैसला लिया गया है।
सड़क कटिंग के साथ बढ़ गई थी वाहनों की आवाजाही
2018 में तवाघाट-लिपुलेख सड़क की कटिंग शुरू हुई थी, इसके साथ ही मार्ग पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई थी। सड़क बनने के बाद व्यास घाटी के लोगों के लिए सुविधा बढ़ गई है। घाटी के सात गांवों में हर साल लोग माइग्रेशन पर इसी सड़क से आते-जाते हैं। ओम पर्वत और आदि कैलाश जाने के लिए भी पर्यटकों की आवाजाही इस मार्ग पर बढ़ी है। वर्तमान में उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात होने से माइग्रेशन पर गए लोग लौटने लगे हैं।
20 किमी का कार्य है बाकी
बीआरओ के ओसी ले.कर्नल ने धारचूला के संयुक्त मजिस्ट्रेट को भी पत्र जारी कर इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है। गर्ग एंड गर्ग कंपनी ने सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेजी से शुरू किया है। इस सड़क पर घट्टाबगड़ से 20 किमी दूर तक कार्य होना है। यातायात के कारण सड़क चौड़ीकरण और डामरीकरण में बाधा पहुंच रही है।