धनतेरस और दीपावली पर रामनगर और हल्द्वानी में बदला रहेगा यातायात, करें क्लिक

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। धनतेरस एवं दीपावली महोत्सव-2023 के दौरान हल्द्वानी शहर एवं रामनगर का डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था निम्न प्रकार से किया गया है।

रामपुर रोड

1- रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बडे़ वाहनों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2-  रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज /निजी/सिडकुल की बसों को टीपी नगर तिराहे से डायवर्ट कर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से गौला रोड होते हुए काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र एवं हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

3- रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहा से डायवर्ट कर मुखानी चौराहे होते हुए पनचक्की तिराहा, हाईडिल तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

बरेली रोड

1- बरेली रोड से आने वाले समस्त बडे वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2- बरेली रोड से आने वाली रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर से हल्द्वानी/पर्वतीय क्षेत्रों को भेजा जायेगा।

3- बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को तीनपानी गौला बाईपास तिराहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास रोड होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा तथा शेष छोटे वाहनों को गॉधी इण्टर कॉलेज ति0 से डायवर्ट कर एफ0टी0आई0 तिराहा से आई0टी0आई0 तिराहा, कैंसर तिराहा होते हुए मुखानी चौराहे से हाइडिल ति0/कालटैक्स ति0 नैनीताल रोड/भीमताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

कालाढूंगी रोड

1- कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 होते हुए से नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा। जहॉ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

2- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राईवेट सिडकुल की बसों को लालडॉट ति0 से होते हुए पनचक्की ति0 से हाईडिल/कॉलटैक्स ति0 से हल्द्वानी की ओर भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- भाजपा नेता ने की आत्महत्या, इलाके में सनसनी

3- कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोट वाहनों को लालडॉट/मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहे से कुल्यालपुरा चौराहा होते हुए नैनीताल रोड/पनचक्की ति0 से कॉलटैक्स ति0/हाईडिल ति0 होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जायेगा।

नैनीताल रोड/हल्द्वानी

1- भीमताल/नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे़ वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास तिराहा से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा तथा रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष बड़े वाहनों को गौला बाईपास रोड से मण्डी बाईपास तिराहा से टीपी नगर तिराहा होते हुए रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले बड़े वाहनों को कॉलटैक्स तिराहा से डायवर्ट कर पनचक्की तिराहा, चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

2- भीमताल/नैनीताल रोड से आने वाली समस्त रोडवेज/केमू की बसें सीधे तिकोनिया चौराहा से वर्कशॉप लाईन से रोडवेज स्टेशन/केमू स्टेशन जायेंगी। निजी बसें/सिडकुल बसें/इन्टर सिटी बसें हाईडिल, पनचक्की रोड अथवा तिकोनिया वर्कशॉप लाईन, गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगी।

3- नैनीताल रोड की ओर से आने वाले एवं बरेली रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास तिराहा से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा तथा रामपुर रोड को जाने वाले छोटे वाहन नैनीताल तिराहे से अर्बन तिराहा जेल रोड से कैंसर अस्पताल होते हुए रामपुर रोड ओर भेजा जायेगा।

4- हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन/केमू स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र, बरेली रोड, रामपुर रोड, चोरगलिया रोड को जाने वाली समस्त बसें ताज चौराहे से गौला पुल होते हुए गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगी।

5- हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन/केमू स्टेशन से कालाढूंगी/रामनगर को जाने वाली समस्त बसें नैनीताल रोड से तिकोनिया से हाईडिल गेट तिराहा से डायवर्ट कर पनचक्की तिराहा, चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जायेगा।

चोरगलिया रोड

1- गौलापुल/रेलवे क्रासिंग से शहर के अन्दर बड़े वाहनों (ट्रकों, भार वाहक वाहनों) का प्रवेश वर्जित रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-आज फिर मुरादाबाद से गुलरघट्टी रामनगर लाया जा रहा भारी मात्रा मे पनीर बरामद

2- चोरगलिया रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहन (भार वाहन) गौला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।

3- चोरगलिया रोड से आने वाले समस्त रोडवेज, केमू, निजी बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से होते हुए तिकोनिया वर्कशाप लाईन से हल्द्वानी में प्रवेश करेंगी।

शहर के आन्तरिक मार्ग

1- शहर के आन्तरिक मार्गों में आवागमन करने वाले शेष वाहनों को कॉलटैक्स तिराहे/हाइडिल तिराहे से पनचक्की मुखानी चौराहा/लालडॉट तिराहे की ओर भेजा जायेगा। शेष वाहनों को डिग्री कॉलेज ति0 से मुखानी की ओर भेजा जायेगा एवं शेष बचे वाहनों को नैनीताल कॉ0 बैंक तिराहे से डायवर्ट कर जेल रोड ति0/मुखानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आई0टी0आई0 ति0 रामपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

प्रवेश वर्जित स्थान-

     किसी भी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन, दोपहिया वाहन, मंगल पडाव से सिन्धी चौराहे, सिटी चौराहे, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल चौराहे व ताज चौराहे से बाजार के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे एवं नैनीताल तिराहा से मंगलपडाव तक कोई भी वाहन प्रवेश नही करेंगें। कोई भी वाहन मंगलपडाव से नैनीताल कॉ0 तिराहे तक प्रवेश नहीं करेगा।

पार्किंग व्यवस्था-    

1- नैनीताल रोड/कालाढूंगी रोड से आने वाले दो पहिया वाहनों को  हल्द्वानी स्टेडियम रोड के बायी ओर पार्क किये जायेंगे।  

2- नैनीताल रोड तथा रेलवे बाजार से मुख्य बाजार को जाने वाले वाहन रेलवे स्टेशन हल्द्वानी में अपने वाहन पार्क करेंगे।

3- कालाढुंगी रोड से आने वाले समस्त चौपहिया वाहन रामलीला मैदान हल्द्वानी/पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में पार्क किये जायेंगे।

4- बरेली रोड से आने वाले वाहन लक्ष्मी शिशुमंन्दिर (मंगलपडाव) में पार्क करेंगे।

5- रामपुर रोड व देवलचौड़ की ओर से आने वाले वाहन सरगम सिनेमा मैदान (सशुल्क पार्किंग) तथा एच0एन0 इन्टर कॉलेज के मैदान में अपने वाहन पार्क करेंगे।

6- बाजार के समस्त व्यवसायी सरस बाजार पार्किंग व सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

ऑटो/मैजिक स्टैण्ड

1- दिनांक-10.11.2023 से 12.11.2023 तक सती मिष्ठान भण्डार वाली गली तथा भोलानाथ टैम्पू स्टैण्ड में खड़े होने वाले ऑटो तथा ई-रिक्शा जी0जी0आई0सी0 तथा जेल तिराहे के बायी तरफ मुखानी की ओर खड़े रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड को मिले 108 असिस्टेंट प्रोफेसर, मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

2- ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड बर्फ वाली गली से संचालित किये जायेंगे।

3- सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एचएन इन्टर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित किया जायेगा।

4- मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक, लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बायी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।

कोई भी तिपहिया वाहन रोडवेज स्टेशन के अन्दर प्रवेश नहीं करेगा। तिपहिया वाहन मंगलपडाव से ला0नं0 1 ताज चौराहा, तिकोनिया से काठगोदाम अथवा नैनीताल तिराहे से स्टे0 रोड, नबावी रोड आदि को जायेंगे। समस्त तिपहिया वाहनों का चौकी मंगलपडाव से मंगलपडाव तिराहे की ओर प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।

रामनगर क्षेत्र का ट्रैफिक प्लान👇

1- रामनगर बाजार क्षेत्र की पांचों गली में सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें । पांचों गलियों को बैरियर द्वारा बन्द किया जायेगा केवल पैदल व्यक्ति ही बाजार में प्रवेश कर सकेगें । 

बैरियर निम्न स्थानों पर रहेंगा –

• पुरानी तहसील 

• अनुराधा कन्फैक्सनरी

• डा0 बृजेश वाली गली

• काशीपुर बस अड्डे के सामने वाली गली

• होली चौक पैठपड़ाव वाली गली 

• कोसी रोड तिराहा कुमार कन्फैक्सनरी के पास 

• कुन्दन वाली गली आनन्द मेडिकल के सामने 

• एस.बी.आई. के पास तिराहा

• बाला जी मंदिर के सामने ( केवल चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगा दोपहिया वाहन सुचारू चलेगा )

• कृष्णा पंसारी के पास गांधी गली

• सैन्ट्रल बैंक के पास 

• एम.पी.आई.सी. के सामने वाली गली ।

पार्किंग की व्यवस्था

• पुरानी तहसील परिसर ( चौपहिया /दोपहिया पार्किंग )

• डिग्री कॉलेज के अन्दर खाली स्थान  ( चौपहिया /दोपहिया पार्किंग )

• पायते वाली रामलीला पार्किंग( मो.सा. पार्किंग)

• पर्वतीय रामलीला मैदान  ( मो.सा. पार्किंग)

• फॉरेस्ट कम्पाउण्ड ( चौपहिया /दोपहिया पार्किंग )

नोट –

1- कोसी बैराज से लखनपुर तक पटाखा बाजार होने के कारण केवल चौपहिया वाहनों का आवागमन रहेंगा भारी वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे । 

2-  प्रातः 08.00 बजे रात्रि 21.00 बजे तक रानीखेत रोड पर भारी कमर्शियल वाहन प्रतिबंधित रहेंगे । रात्रि 21.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे तक ही भारी वाहनों का आवागमन रानीखेत रोड पर रहेंगा ।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali