दुखद-(उत्तराखंड) नदी मे गिरा बोलेरो कैंपर,महिला की मौत,खाद्य निरीक्षक सहित दो लापता

ख़बर शेयर करें -

जनपद पिथौरागढ़- तवाघाट के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, SDRF टीम द्वारा चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन।

राज्य मे सड़क हादसे भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं कभी तराई तो कभी पहाड़ों से सड़क हादसों की दुखद खबर सामने आ रही है।

ताजा मामला मंगलवार को DCR पिथौरागढ़ द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि पिछली रात्रि तवाघाट में एक वाहन अनियंत्रित होकर 150 मीटर नीचे काली नदी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में 38 वर्षीय व्यक्ति ने उठाया आत्मघाती कदम

उक्त सूचना पर पोस्ट अस्कोट से SI संतोष परिहार के हमराह SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।

उक्त वाहन बोलेरो कैंपर था जिसमें 01 महिला व 02 पुरुष कूल 03 लोग सवार थे। वाहन सवार एक महिला का शव आज प्रातः काली नदी में धारचूला के पास से तैरता हुआ मिला जिसके बाद से बाकी लोगों की खोजबीन शुरू हुई।

यह भी पढ़ें 👉  महिला तस्कर गिरफ्तार! 2.5 किलो गांजा बरामद, कीमत 1 लाख रुपये

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर गहन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अभी तक लापता वाहन और लोगों का पता नही चल पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  बुलेट की तेज आवाज़ से शुरू हुआ विवाद, दो समुदायों में तनाव—इलाके में पुलिस तैनात

लापता लोगों का विवरण:-
1. पुष्कर सिंह बोनाल पुत्र श्री भूप सिंह बोनाल, उम्र- 40 वर्ष, सहायक खाद्य निरीक्षक धारचूला
2. रमेश बोनाल पुत्र श्री रूपम सिंह बोनाल, उम्र-44 वर्ष, निवासी- गोटी, धारचूला।

मृतका- सरस्वती देवी पत्नी श्री लक्ष्मण सिंह, उम्र-38 वर्ष, निवासी- नयाबस्ती धारचूला।

Ad_RCHMCT