भूमि खरीद-फरोख्त के नाम पर फंसाया जाल में और हड़प डाली लाखों की रकम

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक व्यक्ति से प्लाट बेचने के नाम पर लाखों की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लगातार बारिश से हालात बिगड़े, सीएम धामी ने लिया राज्यभर की स्थिति का जायजा

पुलिस को सौंपी तहरीर में दोनहरिया निवासी सोबन सिंह ने कहा है कि उसने वर्ष 2022 में उसने हरिपुर नायक कुसुमखेड़ा निवासी उपेन्द्र देउपा पुत्र श्याम सिंह देउपा से 17 लाख में एक प्लाट का सौदा तय किया। जिसके ऐवज में उसने 8.60 लाख उपेंद्र को दे दिए। उस दौरान उपेंद्र ने रजिस्ट्री उसके नाम करने का भरोसा दिलाया। लेकिन बाद में मुकर गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Char Dham Yatra-चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

इस बीच उसे एक चैक दिया गया जो बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। अब आरोपी ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Ad_RCHMCT