(उत्तराखंड) यहाँ ऊपर रोड़ से पलट कर नीचे वाले रोड़ पर जा गिरा ट्रक, जेसीबी से हटवाया ट्रक, वीडियो

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal आज थाना ऊखीमठ पुलिस को सूचना मिली कि मक्कू चोपता मार्ग पर एक ट्रक ऊपर रोड़ से पलट कर नीचे वाले रोड़ पर जा गिरा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अग्निकांडः छह मवेशियों की मौत, सम्पत्ति नष्ट

मौके पर जा कर थाना उखीमठ पुलिस ने इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति जितेंद्र सिंह बिष्ट निवासी परकण्डी (इस ट्रक के ड्राइवर) को प्राइवेट वाहन से अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कश्मीरी शॉल विक्रेता विवाद ने लिया यू-टर्न, महिला की शिकायत से उलझा मामला

इस ट्रक में केवल वाहन चालक ही सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त हुए ट्रक के कारण मार्ग यातायात हेतु बाधित हो गया था को जेसीबी के माध्यम से उठवाकर किनारे करवाया गया तथा यहां पर यातायात को सामान्य करवाया गया है।

Ad_RCHMCT