हल्द्वानी की वृद्धा को झांसा देकर सोने की चेन लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

अंतरराज्जीय लूट गैंग..
रुद्रपुर ट्रेजरी में जीवित प्रमाण पत्र देने  गई वृद्ध महिला को बनाया था निशाना
हल्द्वानी,  देहरादून, उधमसिंहनगर, यूपी में सम्मोहित कर की हैं कई वारदात

रुद्रपुर। कॉर्बेट हलचल
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र  में सोमवार 7 नवंबर को मीठी-मीठी बातों से सम्मोहित कर वृद्धा से सोने की चेन लूटने वाले दो युवकों को पुलिस ने रविवार 13 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया। यूपी निवासी आरोपी फिलहाल रामनगर क्षेत्र में रह रहे हैं। आरोपियों पर यूपी और उत्तराखंड में झांसा देकर लूट के 11 मुकदमे दर्ज हैं।

स्कूटी सवार ने झांसा देकर लूटा
सर्वोदय नगर हिम्मतपुर तल्ला भगवानपुर हल्दवानी निवासी हेमा पन्त (उम्र 70 वर्ष) पत्नी कौशतुबानन्द सोमवार सात नवंबर को अपना पेन्शन का जीवित प्रमाण पत्र देने ट्रेजरी कार्यालय रुद्रपुर आई थी। ट्रेजरी में काम करने के बाद हेमा पंत नैनीताल रोड पर मैट्रोपोलिस सिटी के सामने हल्दवानी की बस का इन्तजार कर रही थी। तभी वहा एक युवक पहुंचा और अपनी बातों से वृद्ध हेमा को विश्वास में लेकर अपनी स्कूटी मे बैठाकर रुद्रपुर की तरफ ले गया। थोड़ा आगे ले जाकर उसने स्कूटी रोकी और महिला से जेवर उतरवाकर फरार हो गया। हेमा ने वारदात की सूचना कोतवाली में दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें 👉  शराब दुकानों पर ओवररेटिंग मामले में जिलाधिकारी ने की ये बड़ी कार्रवाई

आरोपी दिनेशपुर से साथी समेत गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने फरार स्कूटी सवार की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले। आरोपी के आने जाने वाले मार्गों मे लगे सीसीटीवी कैमरे चैक कर उनकी फुटेज देखी। पुलिस ने रविवार 13 नवंबर को दिनेशपुर से आगे छतरपुर बाजार वाली पुलिया पर चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार 2 युवकों को रोका। लेकिन वह दों भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता से स्कूटी सवार दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  ड्यूटी में लापरवाही पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी समेत तीन पुलिस कर्मी किए लाइन हाजिर

फिलहाल रामनगर में रह रहे आरोपी
पूछताछ में स्कूटी चला रहे युवक ने अपना नाम धमेन्द्र सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी ग्राम विलारी मलकुवा थाना बिलारी मुरादाबाद (उम्र 35वर्ष) हाल निवासी किरायेदार जितेन्द्र विष्ट ग्राम गौजानी रामनगर जिला नैनीताल तथा पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम विनोद कुमार शर्मा पुत्र स्व० सम्पूर्णानन्द शर्मा निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सीबीगंज जिला बरेली (उम्र 52 वर्ष) हाल निवासी किरायेदार शंकर सिंह लखेड़ा ग्राम गायत्री विहार पीरूमदारा रामनगर जिला नैनीताल बताया।

लूट की पुरानी वारदात स्वीकारी
सख्ती  पर पूछताछ करने पर पकड़े गये लोगों ने कलक्ट्रेट के पास से वृद्ध  महिला से जेवरात लूटने की बात स्वीकारी। पूछताछ में दोनो आरोपियों ने बताया कि आवास विकास रुद्रपुर से 04 माह पूर्व एक बुजुर्ग व्यक्ति से अगूठी व चैन सममोहित कर ठग कर ले गये थे। आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में सम्मोहित करने के 11 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-अनुशासनहीनता के चलते पुलिसकर्मी हुआ निलंबित,पढ़िये पूरा मामला

आरोपियों से लूटे जेवर और स्कूटी बरामद
आरोपियों से धाना पन्तनगर के मुकदमा से सम्बन्धित एक अदद चेन पीली धातु, और एक अदद पीली धातु और धाना ट्राजिट कैम्प के मुकदमे से सम्बन्धित माल एक अदद पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद हुआ। इनसे घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी नंबर (यूके 19A 8458) को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।