नशे के लिए मोबाइल उड़ाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर क्षेत्र में एक मोबाइल फोन, दूसरे फोन को बेचकर मिली धनराशि और वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद

काशीपुर। कॉर्बेट हलचल

काशीपुर कोतवाली और कुंडा थात्राक्षेत्र में पिछले दिनों मोबाइल लूट की वारदात के मामलों में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लूटा एक मोबाइल, दूसरे मोबाइल को बेचकर बची धनराशि और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

मानपुर रोड और गिरिताल से दो लड़के दबोचे

पुलिस के अनुसार कोतवाली काशीपुर में और थाना कुंडा में मोबाइल लूट की उक्त वारदात के खुलासे के लिए एएसपी काशीपुर की ओर से पुलिस टीम गठित की गई थी। पुलिस टीम ने भास्कर बिष्ट उर्फ भानु पुत्र मंगल सिंह बिष्ट निवासी आरकेपुरम-2, मानपुर रोड और रजत जोशी पुत्र तारा जोशी निवासी आनंद विहार गिरीताल थाना काशीपुर को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 11 नवंबर को थाना कुंडा क्षेत्र से लूटा गया ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया गया। पूछताछ पर आरोपियों ने 5 नवंबर को गिरीताल क्षेत्र में शाम को टहल रही एक युवती से उसका आईफोन छीनने की वाररात स्वीकार की। पुलिस ने पीड़ित युवती के बुलाकर उक्त आरोपियों की पहचान कराई। युवती ने आरोपियों से बरामद मोटरसाईकिल को भी पहचान लिया।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-STF को सफलता,दो हाथी दांत के साथ तीन वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार

नशे के लिए करते हैं लूटपाट

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की जरूरतें पूरी करने के लिए राहगीरों से मोबाइल छीनकर उन्हें ओने पौने दामों में बेच देते हैं। उनकी निशानदेही पर एक आईफोन 13-प्रोमैक्स किसी अज्ञात को बेचकर उसके बचे पैसे 47500 रुपए बरामद किए गए। आरोपियों पर धारा 411 की वृद्धि कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  SSP NAINITAL के सख्त निर्देश पर 06 हज़ार से अधिक लापरवाह चालकों पर कार्यवाही,326 वाहन सीज,550 DL निरस्तीकरण

बरामद माल

1- 47500 रुपये नकद  (आईफोन छीनकर बेचने के  बाद बचे शेष पैसे स्वयं की निशादेही पर बरामद)

2- छीना हुआ एक मोबाइल फोन ओप्पो थाना कुंडा से सम्बंधित

यह भी पढ़ें 👉  लग्जरी कार से शराब की तस्करी करने वाले एक युवक को नैनीताल पुलिस एसओजी ने किया गिरफ्तार

3- घटना में शामिल मोटरसाइकिल