रिनेसां काॅलेज ऑफ होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी, रामनगर में दो दिवसीय खेलकूद दिवस का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar-
रिनेसां काॅलेज ऑफ होटल मैनेजमेन्ट एण्ड कैटरिंग टेक्नोलाॅजी, बसई, रामनगर में दो दिवसीय खेलकूद दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रबन्ध निदेशक आलोक गुसाईं द्वारा किया गया। पहले दिन खो-खो, बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल, चैस, कैरम इत्यादि जैसी प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने रोकी पेंशन कटौती

छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन एथलेटिक्स तथा अन्य प्रतियोगिताओं के फाईनल मैच खेले गये। वाॅलीबाॅल की विजेता पंचम सेमेस्टर व खो-खो विजेता तृतीय सेमेस्टर रही।


कार्यक्रम के समापन अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किया गए। प्रबन्ध निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से न केवल शारिरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना का भी विकास होता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कश्मीरी शॉल विक्रेताओं पर हिंसक हमला, इलाके में तनाव


इस आयोजन में समस्त फैकल्टी व स्टाफ की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम में जितेन्द्र, आरिफ खान, नीरज पाण्डेय, अनुराग अधिकारी, नीरज सिंह नेगी, राजेश, आशीष सेमवाल, मोनिका खनायत, श्वेता मखिजा, दिवाकर शर्मा, तेजपाल, रईस सैफी, कैलाश रावत, रश्मि पाण्डेय, रेखा सहित समस्त स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

Ad_RCHMCT