नशे की आदी दो भाई मृत मिले, शराब ने बना दी पूरी जिंदगी उजड़

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के बच्ची नगर नंबर एक में सोमवार रात एक ही घर में रहने वाले दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुनील कुमार (31) और मनोज कुमार (45) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से कच्ची शराब के आदी थे और नशे की लत ने उनका जीवन बुरी तरह प्रभावित किया। शराब की जरूरत पूरी करने के लिए उन्होंने अपने घर के पास करीब 800 फीट जमीन महज तीन लाख रुपये में बेच दी थी। इसके अलावा शराब खरीदने के लिए साइकिल और घर के दोनों दरवाजे भी बेच दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अचानक बढ़ी ठंड से बढ़ी चिंता, बारिश और बर्फबारी के ये हैं आसार

बड़े भाई मनोज कुमार की पत्नी शराब की लत से परेशान होकर लगभग तीन साल पहले घर छोड़ चुकी है। मनोज की 12 वर्षीय बेटी भी पारिवारिक संकट की शिकार बताई जा रही है। मृतकों की मां की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: हत्या के प्रयास में फरार 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

मंगलवार सुबह पड़ोसियों को दोनों भाइयों के न उठने पर आशंका हुई और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और दोनों को मृत अवस्था में पाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-रामनगर में वन विभाग का सख्त अभियान, अवैध परिवहन पर कार्रवाई कई ट्रैक्टर-ट्रॉलियां व एक डंपर जब्त, लकड़ी से लदा वाहन पकड़ा

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दोनों भाई कच्ची शराब के आदी थे और मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

Ad_RCHMCT