उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) गैंगवार में हुई हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार,बाहूबली पर था 10000 का ईनाम घोषित।।

ख़बर शेयर करें -

गैंगवार में हुई हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार,बाहूबली पर था 10000 का ईनाम घोषित।।

बाबू हत्याकांड में ताबड़तोड कार्यवाही में जुटी भगवानपुर पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दस हजार के इनामी अभियुक्त बाहुबली उर्फ अमन निवासी रूहालकी भगवानपुर व एक अन्य अभियुक्त मक्खी उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आकर हाथी की मौत

इस हत्याकांड से जुड़े 07 अभियुक्तों को भगवानपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जबकि पुलिस कार्यवाही के दबाव में 01 अभियुक्त ने स्वयं न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था।