ब्रेकिंग:-यहाँ सड़क हादसे में दो की मौत,परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसों को लेकर मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं शायद कोई एक ऐसा दिन होगा जब राज्य के किसी कोने से सड़क हादसे को लेकर मामले सामने ना आए इसी क्रम में बड़ी खबर विकासनगर के त्यूनी से हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से दवाई लेकर कोटाबाग पहुंचा ड्रोन, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की एक और पहल लाई रंग


थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। प्लासू के पास एक पिकअप वाहन करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



घटना सुबह करीब 8:30 बजे की है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को वाहन के खाई में गिरने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को खाई से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  चेक पोस्ट पर जाम से निजात, चारधाम यात्रा के लिए डिजिटल चेकिंग प्रणाली



थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने बताया कि मृतकों की पहचान चालक सुलेमान(उम्र 50 वर्ष) पुत्र गानी निवासी ग्राम रिक्षाणू थाना त्यूनी और सुनील चौहान (उम्र 35 वर्ष) पुत्र केशर सिंह चौहान निवासी थंगाड तहसील चौपाल थाना नेरवा जिला शिमला हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। शवों को राजकीय अस्पताल त्यूनी की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।