उधमसिंह नगर-पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

उधमसिंह नगर-पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार।।

सितारगंज पुलिस ने चोरी की 05 मोटरसाइकिल के साथ 01 वाहन चोर को किया गिरफ्तार।

वादी श्रीपाल पुत्र स्व0 इन्द्रपाल निवासी ग्राम गोविन्दपुर कोतवाली सितारगंज उ0सि0नगर के दाखिला तहरीर बाबत दिनांक 24/06/2022 को अज्ञात चोरो द्धारा वादी की मोटर साइकिल स्प्लेण्डर प्लस रजि०न० -UK06AV 7323 चेचिस नं० -MBLHAW 094KHF70047 इंजन नं० HAIOAGKHFB2524 प्रार्थी के घर के आंगन से मोटर साईकिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु-FIRNO- 244/22 U/S 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 जगदीश तिवारी के सुपुर्द की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  सर्किल बार में आग की घटना पर डीएम सख्त; बार लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के आदेशानुसार अभियोग के त्वरित अनावरण व मो0सा0 की तलाश हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया।

गठित टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी गयी मो०सा उपरोक्त को चीकाघाट 1 के पास सितारगंज मे सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित S/O रामअवध R/O गिधौर थाना पुल खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष के कब्जे से बरामद किया गया।

मौके से सर्वेश कुमार S/O रीत राम R/O चनपुरा थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया अभियुक्त सत्यपाल उर्फ सत्या उपरोक्त से बरामद मो0सा0 स्प्लेण्डर प्लस बिना रजि० न०

यह भी पढ़ें 👉  बुज़ुर्गों को मिली आस्था की उड़ान, तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालु, हल्द्वानी से सीएम ने दिखाई हरी झंडी

जिसका इंजन म्बर HA10AJKHFB2524 चेसिस नं० MBLHAW094KHE70043 चैक करने पर थाना हाजा मे पंजीकृत मु-FIRNO- 244/22 U/S 379 IPC से सम्बन्धित है।

सख्ती से पूछताल करने अभियुक्त सत्यपाल उपरोक्त ने बताया कि मै और मेरा दोस्त सर्वेश जो अभी मौके से गया है।मिलकर मो० सा० चुराते हैं, जिनमें से 01 मो० सा० हमने बरा थाना पुलभट्टा से चुराई थी जो प्लेटिना थी और दूसरी मो0सा0 स्प्लेण्डर प्रो० हमने बरेली से चुराई थी और तीसरी मो0सा0 प्लेटिना हमने नानकमत्ता से चुराई थी और चौथी मो0सा0 यामाहा हमने अमरिया से चुराई थी।

यह भी पढ़ें 👉  लूट का पैसा बना पत्नी के लिए महंगा गिफ्ट, गैंगस्टर की चालाकी फेल, पुलिस ने किया पर्दाफाश

अभियुक्त के द्धारा चुराई हुई 04 अदद मोटरसाईकिलें बरामद कराई गयी।

अभियुक्त के नाम पता
1- सत्यपाल उर्फ सत्या उर्फ शमित S/O रामअवध R/O गिधौर थाना खटीमा जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 23 वर्ष

मौके से फरार अभियुक्त
1- सर्वेश कुमार S/O रीत राम R/O चनपुरा थाना विसलपुर जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश

Ad_RCHMCT