बड़ी खबर-उधम सिंह नगर पुलिस की दहशतगर्द लुटेरों पर बड़ी कार्यवाही,चंद घंटों में मय लूटे गए रुपयों व अवैध असलाह के जखीरे साथ किया गिरफ्तार।।

ख़बर शेयर करें -

CRIME NEWS

लूटपाट की घटना कर दहशत फैलाने वाले शातिर बदमाशों को घटना के चंद घंटों में मय लूटे गए रुपयों व अवैध असलाह के जखीरे साथ उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश

कपिल अनेजा पुत्र स्व0 श्री निरंजन प्रसाद निवासी वार्ड न0 05, थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर जो रूद्रपुर से अपने घर गदरपुर आते वक्त महतोष के पास कुछ लोगों ने उनको हाथ देकर रोका व रूकने पर चार लोगो ने उनकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तमन्चो, चाकुओ के बल पर 5500/ रूपये लूटते हुए आवेदक की कार UK 06 AH 0311 को क्षतिग्रस्त की व उनके साथ मारपीट, गालागलीच तथा जान से मारने की धमकी देने

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में चोरी का खुलासाः पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार

पीछे चल रहे ट्रक संख्या PS 08 B 0826 के ड्राईवर को रोककर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी तथा ड्राईवर के पास रखे रूपयो को लूट कर ले गये

जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0 FIR NO. 126/2022 धारा 392/384/323/504/506/427 IPC बनाम अज्ञात मे पंजीकृत किया गया।

घटना के शीघ्र अनावरण व त्वरित कार्यवाही हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  वार्षिकोत्सव में उपद्रव: यूनिवर्सिटी में घुसे अराजक तत्व, छात्रों और स्टाफ से मारपीट

टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ सुरागरसी व पतारसी तथा तैनात मुखविर की सटीक सूचना पर चंद घंटों में ही अभियुक्तगणों शनिवार को देर साय गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया


गिरफ्तारशूदा अभियुक्तगण-
1. जसविंदर सिंह पुत्र दलविंदर सिंह R/O सिरस खेड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ.प्र. 24 वर्ष
2. सिमर जीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह R/O गुलरिया थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ.प्र. उम्र 22 वर्ष
3. अरुण सैती पुत्र ओम प्रकाश R/O अजीतपुर खेड़ा थाना सिविल लाइन रामपुर उ.प्र. उम्र 20 वर्ष
4. जगजीत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र जीत सिंह R/O सिकरोड़ा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ.प्र. 20 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-(देहरादून) शिक्षा विभाग में बम्पर प्रमोशन, देखें सूची

बरामद माल का विवरण

1. वाहन अल्टो नंबर UA-06 F 5101 रंग सफेद
2. नकद 10,000/-रूपये
3. 02 अदद तमंचे 315 बोर मय 02 अदद जिंदा कारतूस
4. 02 नाजायज चाकू
5. वादी के 02 पर्स व रंग काला, 01 डीएल तथा आधार कार्ड