यूकेएसएससी: पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तार, अब तक 16 पकड़े

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। यूकेएसएसएससी में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है मामले में अब तक एसटीएफ 16 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अपर निजी सचिव गिरफ़्तार
24 जुलाई को यूकेएसएसएससी में पेपर लीक मामले में जैसे जैसे राज खुल रहे हैं, वैसे वैसे गिरफ्तारियों का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा ह। मामले में शुक्रवार को एक और गिरफ्तारी की गई। एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्त अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य मिलने पर मामले में संलिप्त होने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इससे पूर्व मामले में मुख्य आरोपी आउटसोर्स कंपनी आरएमएस सॉल्यूशन के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। मामले मेें एसटीएफ अभिषेक से और अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।