देहरादून। कॉर्बेट हलचल
उत्तराखंड शासन के निर्देश पर भर्तियों की जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से राज्य लोक सेवा आयोग के पास जाने के बाद विवाह शाम यूकेएसएसएससी की बैठक हुई। इसमें अधिसूचना के तहत तत्काल प्रभाव से 13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर दिए गए।
एक साल पहले जारी हुए थे विज्ञापन
यह विज्ञापन पिछले साल जून से लेकर इस साल फरवरी तक जारी हुए थे, इनमें पुलिस कांस्टेबल, लेखपाल-पटवारी जैसी भर्तियों में एक लाख से ऊपर युवाओं ने आवेदन किए थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि अधिसूचना के क्रम में भर्तियों के विज्ञापन रद्द किए गए हैं।
परीक्षा कराने की तैयारी में था यूकेएसएसएससी
यह सभी भर्तियां ऐसी हैं, जिनके ऑनलाइन आवेदन पूरे हो चुके थे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इनकी परीक्षा की तैयारी में था, लेकिन अब विज्ञापन रद्द होने के बाद नए सिरे से राज्य लोक सेवा आयोग इनका विज्ञापन निकालेगा। सभी उम्मीदवारों को दोबारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग जल्द ही भर्तियों का कैलेंडर जारी करने वाला है।
इन पदों पर भर्ती के लिए निकाले गए थे विज्ञापन
भर्ती का नाम जारी होने की तिथि- पद
पटवारी-लेखपाल भर्ती 16 जून 2021 554
बंदी रक्षक भर्ती- 28 जून 2021 213
पर्यावरण पर्यवेक्षक,
प्रयोगशाला सहायक 30 जून 2021 434
मानचित्रकार, प्रारूपकार- 26 जुलाई 2021 60
वन आरक्षी भर्ती- 18 अगस्त 2021 894
जेई सिविल, विद्युत और
यांत्रिक भर्ती- 10 दिसंबर 2021 76
अन्वेषक कम संगणक- 28 दिसंबर 2021 91
पुलिस कांस्टेबल भर्ती- 28 दिसंबर 2021 1521
उप निरीक्षक पुलिस भर्ती- 28 दिसंबर 2021 221
चारा सहायक, सहायक
कृषि अधिकारी भर्ती- 1 अक्तूबर 2021 463
सहकारी पर्यवेक्षक भर्ती- 8 जनवरी 2022 73
गन्ना पर्यवेक्षक भर्ती- 8 जनवरी 2022 100
सहायक लेखाकार भर्ती- 5 फरवरी 2021 663