अल्मोड़ा। कार्बेट हलचल
प्रदेश का चर्चित यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
मंच के संयोजक के सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश में यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार मामले में सीबीआई जांच कर बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई करें सरकार केवल छोटे कर्मचारियों पर कार्रवाई करके मामले में इतिश्री कर देना चाहती है। उन्होंने कहा कि आज तक ऐसे कई मामले हुए हैं जिनकी लंबी फेहरिस्त है लेकिन किसी भी मामले में किसी बड़े सफेदपोश मगरमच्छ पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है जो यह दर्शाता है कि सरकार में बैठे कुछ सफेदपोश के सह के बिना ऐसे घोटाले नहीं हो सकते हैं अगर सरकार मामले की गंभीरता से सीबीआई जांच कराएं और मामले में संलिप्त उच्च स्तर के सफेदपोश और नौकरशाह के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें तो सब साफ हो जाएगा,
किरौला ने कहा कि राज्य बनने के बाद से उत्तराखंड में कई घोटाले हुए है। जिनकी लंबी फेहरिस्त है और किसी भी मामले में आज तक किसी बड़े स्तर के अधिकारी और संलिप्त लोगों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है सारे घोटालों की जांच ठंडे बस्ते में है। उन्होने कहा कि यूकेएसएससी पेपर लीक मामला मेहनतकश युवा जो सालों की मेहनत के बाद किसी एक्जाम को पास करने की तैयारी करता है उनके मनोबल को तोड़ने वाला भद्दा मजाक है।
किरौला ने कहा कि मंच प्रदेश में आए दिन हो रहे घोटालों को लेकर गंभीर है मामला तब और गम्भीर हो जाता है जब युवाओं के भविष्य से संबंधित कोई भ्रष्टाचार का मामला आता है इस मामले में पूरे प्रदेश के युवाओं को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा ।
प्रेस-वार्ता में मंच सयोंजक विनय किरौला मीडिया प्रभारी मयंक पंत,पूर्व प्रधानाचार्य जी0सी0जोशी,पंकज रौतेला,मनोज भट्ट,श्याम कनवाल,वीरेंद्र कनवाल,नितिन टम्टा, निरंजन पांडे आदि उपस्थित थे।


