रामनगर कैमिस्ट एसोसिएशन हेतू उमेश गर्ग अध्यक्ष, इकरार महासचिव र्निविरोध चुने गये

ख़बर शेयर करें -

कैमिस्ट एसोसिएशन हेतू उमेश गर्ग अध्यक्ष, इकरार महासचिव र्निविरोध चुने गये
रामनगर। रामनगर कैमिस्ट एसोसिएशन हेतू सर्वसम्मति से उमेश कुमार गर्ग अध्यक्ष, इकरार हुसैन महासचिव, पंकज गर्ग उपाध्यक्ष, पुनीत मित्तल कोषाध्यक्ष र्निविरोध चुने गये। रविवार की रात्रि एक निजी होटल मे समपन्न हुयी एसो. की बैठक मे 44 सदस्यो मे से 32 सदस्यो के द्वारा पुरानी कार्यकारिणी को अग्रिम तीन वर्षो के लिये पुनः दायित्व सौपा गया सदस्यो के द्वारा तथा पदाधिकारियो का माल्यार्पण करके उन्हे शुभकामनाये दी गयी। बैठक मे उमेश कुमार गर्ग, इकरार हुसैन, पुनीत कुमार मित्तल, इरफान खान, शाहनवाज, शेखर चन्द्र नैनवाल, गुलशन कुमार, त्रिवेणी चन्द्र कोटिया, विवेक पंत, संजय भटनागर, एमके रजा, अतीक वारसी, मौ. जफर सैफी, अखिल मित्तल, अजय, दिनेश चन्द्र करगेती आदि सहित बड़ी संख्या मे मेडिकल स्टोर संचालक मौजूद रहे।
फोटो-कैमिस्ट एसेा. चुनाव