असंतुलित खान पान दे रहा है गंभीर बीमारियों को बढ़ावा: विशेषज्ञ, उज्ज्वला योग संस्थान के तत्वावधान में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

रामनगर- “कृषि क्षेत्र में बढ़ता रसायनों का प्रयोग और असंतुलित खान पान की जीवन शैली के चलते आज भारत गंभीर बीमारियों के मामले में विश्व के पहले पायदान पर पहुंचने को तैयार है। दैनिक खान पान की आदतों में मामूली बदलाव करके इस पर काबू पाया जा सकता है।” यह विचार प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ, जल चिकित्सक अवनीश त्यागी (रिटायर्ड वायुसेना अधिकारी) ने उज्ज्वला योग संस्थान के तत्वावधान में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान प्रकट किए।

बतौर मुख्य अतिथि त्यागी ने विस्तार से रोगों के कारणों को चिन्हित कर कोल्ड ड्रिंक के अत्यधिक सेवन, फ्रीज में रखी खाद्य सामग्री, पेस्टिसाइड युक्त सब्जियों, फास्ट फूड व जंक फूड को कैंसर को बढ़ावा देने वाला बताते हुए कहा कि कैंसर अम्लीय वातावरण में पनपता है, इसलिए आहार और पेयजल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही व्यस्त जीवनशैली के बीच शारीरिक श्रम भी आवश्यक है। डायबिटीज में भारत को विश्व में पहले और कैंसर रोग को दूसरे नंबर पर बताते हुए उन्होंने आगाह किया कि अब समय आ गया है कि लोग अपनी खान पान की आदतों में सुधार कर प्राकृतिक आहार शैली को बढ़ावा दें। त्यागी ने योग, आहार, जल, वैकल्पिक चिकित्सा द्वारा कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के उदाहरण भी प्रस्तुत किये।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम की कूड़ा गाड़ी में चरस तस्करी, एक गिरफ्तार

प्रसिद्ध फिजिशियन एमडी डॉ. निकुंज अग्रवाल ने मधुमेह, केंसर आदि गंभीर बीमारियों के मुख्य कारणों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में हमारा असंतुलित भोजन, पानी, बढ़ता प्रदूषण, अनिंद्रा की शिकायत, मानसिक तनाव के कारण गंभीर बीमारियों को बढ़ावा मिल रहा है। अग्रवाल ने इसमें बदलाव करके गंभीर बीमारियों की रोकथाम के सुझाव देते हुए योग, अच्छे आहार, अच्छी नींद एवं तनाव रहित जीवन जीने की सलाह दी। कार्यक्रम का शुभारंभ बांसुरी वादक विनीत रिखाड़ी के बांसुरी वादन से हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  होली के अवकाश को लेकर जारी हुआ ये आदेश

कार्यक्रम में पर्यावरणविद् एवं जल विशेषज्ञ विपिन ध्यानी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एमसी पांडे, गणेश रावत, मितेश्वर आनंद, विनीत शर्मा, धनेश्वरी घिल्डियाल, सुमित लखौटिया, दीप बेलवाल, आशुतोष ओझा, कुलदीप अग्रवाल, एमपी सिंह, देवेंद्र परिहार, अनिता आनंद, लक्ष्मी शाह, जानकी मेहरा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।