बेकाबू होकर खाई में जा गिरी 2 कार, कई घायल ,मौत

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में सड़क हादसों को लेकर मामले बढ़ते जा रहे हैं इन सड़क हादसे को लेकर मामलों की वजह से पूरे हफ्ते दिल देहला देने वाले मामले सामने आते गए हैं और सड़क हादसे को लेकर एक बड़ी खबर मसूरी से सामने आ रही है जानकारी के अनुसार बता दे बबमसूरी: प्रदेश में हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। इस पूरे हफ्ते उत्तराखंड को कुछ सड़क हादसों ने दहला कर रख दिया है। अबकी बार मसूरी के लंबिधार के निकट दो कार एक के बाद खाई में गिर गई। हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। नौ लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पर्यटक बस पलटी, 27 यात्री थे सवार

बीती रात मसूरी के कार्ट मैकंजी हाथीपांव मार्ग के लंबिधार के पास देहरादून की कार (संख्या यूके O7 डीएल 1140) रात 12 बजे अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर गहरे खड्डे में गिर गई। बारिश भी लगातार बनी हुई थी। ऐसे में रेस्क्यू अभियान चलाकर उपजिला अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-श्री गोमती पूरन प्रसाद आर्य कन्या इण्टर कालेज, रामनगर की प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्यो का चुनाव निर्विरोध होना तय


मगर तब तक कार सवार कुलदीप सिंह पंवार पुत्र भरत सिंह पंवार निवासी शिमला बाईपास ने दम तोड़ दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी जगह पर दिल्ली नंबर की एक कार भी खड्डे में गिरी थी। जिसमें एक युवती समेत पांच लोग सवार थे। पुलिस द्वारा सभी घायलों को उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर, हल्द्वानी सहित जनपद नैनीताल के सभी ब्लॉकों में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल


घायलों की सूची
राहुल चौहान पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी रतनपुर शिमला बाईपास रोड


नितिन नेगी पुत्र रत्न सिंह नेगी, दिव्यांशु नेगी पुत्र केशर सिंह नेगी निवासी शिमला बाईपास


आशीष मेहर पुत्र सुरेंद्र मेहर निवासी किशननगर देहरादून


दिव्यानी पुत्री नवीन निवासी सुभाष नगर


आदित्य कुमार पुत्र महेश कुमार, विवेक पुत्र मनोज दुबे निवासी सुभाष नगर


राशिद पुत्र करीम शाह तथा शान पुत्र शेख कलीमुद्दीन अंसारी निवासी आईएसबीटी देहरादून