यहां अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, घायलों को रेस्क्यू कर निकाला

ख़बर शेयर करें -

 नैनीताल।  भवाली-गेठिया रोड पर पाइलेट बाबा आश्रम के निकट एक वाहन खाई में जा गिरा। सूचना पर पहुंचे फायर सर्विस जवानों ने घायलों का सफल रेस्क्यू किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर फायर स्टेशन नैनीताल को सूचना मिली कि भवाली-गेठिया रोड़ पर पाइलेट बाबा आश्रम के निकट एक कार दुर्घटना हई है। फायर स्टेशन नैनीताल व भीमताल से शीघ्र ही फायर सर्विस खोज एवं बचाव टीम स्थानीय युवा घटना स्थल पर पहुंची। बिना देरी किये जवान उक्त दुर्गम खाई मे गये तथा सभी क़ो बमुशकिल सड़क तक निकालकर अस्पताल भिजवाया। घटना में चालक को काफी चोटें आयी हैं अन्य सभी स्वस्थ हैं। 

यह भी पढ़ें 👉  त्योहारी सीजन से पहले नैनीताल पुलिस का बड़ा एक्शन, 128 कबाड़ी, 158 मेडिकल स्टोर, 07 गन शॉप, 187 मोबाइल शॉप की चैकिंग कर 133 के किए चालान

मालूम करने पर पता चला कि दिल्ली निवासी पर्यटक अमित ढींगरा अपने परिवारजनों(03) सहित वाहन स0-UP15BK8403 मे भवाली कि ओर से घूमकर वापस जा रहे थे। सेनिटोरियम गेठिया से पाइलेट बाबा आश्रम के बीच सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर खाई मे गिर गया। फायर सर्विस, पुलिस जवानों की कड़ी मेहनत व स्थानीय लोगों की तत्परता से उक्त घायलों क़ो शीघ्र ही अस्पताल पहुँचाया गया।    

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(रामनगर) दीपावली से पहले खाद्य सुरक्षा की सख्ती, बताशा कारखाने में एसडीएम, CO की छापेमारी

फायर सर्विस नैनीताल का बचाव दल:-

LFM ” राजेंद्र सिंह,

Dvr   ” उमेश कुमार 

Fm   ” जसवीर सिंह, मो0 उमर, दिनेश सिंह  |

Ad_RCHMCT