उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लक्सर नगर पालिका क्षेत्र के लक्सरी गांव के पास रेलवे ट्रैक के समीप स्थित एक तालाब में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
घटना बृहस्पतिवार की है, जब कुछ ग्रामीण पशुओं के लिए चारा लेने तालाब के पास पहुंचे। इसी दौरान तालाब किनारे उन्हें एक शव दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। बाद में 112 के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर पंचनामा भरते हुए मोर्चरी भिजवाया। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जो मामले की जांच में जुटी है।
इस संबंध में लक्सर कोतवाली के एसएसआई लोकपाल सिंह पंवार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच प्रतीत हो रही है। शव काफी पुराना है और शरीर पर मांस न होकर केवल कंकाल शेष है। आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की गई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।




