उत्तराखंडः भीड़ के बीच लापता हुई 4 साल की बच्ची, अपहरण का केस दर्ज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पिरान कलियर स्थित दरगाह साबिर पाक में दर्शन के लिए आई चार साल की मासूम बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। बच्ची की रहस्यमय गुमशुदगी के बाद पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लापता बच्ची की पहचान साबरीन के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के थाना काठ ईदगाह क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपनी मां गुलशन और नानी आमना के साथ पिछले एक महीने से पिरान कलियर में रह रही थी और मंगलवार सुबह दरगाह में जियारत के लिए पहुंची थी।

यह भी पढ़ें 👉  अब हर गांव पहुंचेगी डिजिटल क्लास: उत्तराखंड में 840 स्कूलों को मिला स्मार्ट टच

घटना सुबह लगभग 10 बजे की है जब भीड़-भाड़ वाले दरगाह परिसर में बच्ची अचानक नजरों से ओझल हो गई। परिजनों ने उसे आसपास के क्षेत्रों में काफी देर तक तलाशा, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दरगाह में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू की गई। नानी आमना की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(देहरादून) कल राज्य में महिलाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्ची की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई हैं, जो संभावित सभी क्षेत्रों में सर्च अभियान चला रही हैं। इसके अलावा आसपास के जनपदों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है। आम लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को बच्ची या किसी संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें 👉   ऑपरेशन लगाम की कार्रवाई पर विवाद, पुलिस पर उत्पीड़न के आरोप

पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी पिरान कलियर क्षेत्र में बच्चों के लापता होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि अधिकतर मामलों में बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा गया है। फिलहाल, बच्ची की तलाश युद्ध स्तर पर जारी है और पुलिस हर एंगल से जांच को आगे बढ़ा रही है।

Ad_RCHMCT