उत्तराखंडः यहां प्रशासन ने जेसीबी से ध्वस्त की अवैध मजार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमि पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में चलाए जा रहे अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: चाय की दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, 2 गंभीर रूप से घायल

कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने संबंधित पक्ष को नोटिस जारी किया था और जब निर्धारित समय सीमा समाप्त हो गई, तो आज बुलडोजर से यह कार्रवाई की गई। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर एसडीएम अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं है, बल्कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण को हटाने की नीति का हिस्सा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस अभियान के अगले चरण में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

Ad_RCHMCT