उत्तराखंड के वायुसेना जवान की पत्नी और दो बच्चों समेत सड़क हादसे में मौत

ख़बर शेयर करें -

दुर्घटना…

राजस्थान के शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम भीषण हादसा

पौड़ी से गुजरात में अपनी ड़यूटी पर कार से लौट रहा था वायुसेना का जवान

सिरोही (राजस्थान)। सिरोही जिले में शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर मे उत्तराखंड के वायुसेना जवान की पूरे परिवार समेत मौत हो गई। जवान गुलाब सिंह नेगी पौड़ी से पत्नी और दो बेटों के साथ कार से गुजरात में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। हादसे में चार लोगों की मौत के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई।

यह भी पढ़ें 👉  सेना भर्ती स्थल में युवाओं की अराजकता, गेट तोड़ने से मच गई भगदड़, दो घायल

कार का टायर फटने से हादसा

रफ्तार से चल रही दो गाडियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। शिवगंज और सुमेरपुर थाना पुलिस के जवानों को चारों शव कार से बाहर निकालने में एक घंटे से ज्यादा लग गया। बताया गया है कि सिरोही पाली बॉर्डर पर टायर फटने से कार गुलाब के नियंत्रण से बााहर हो गई और डिवाइडर पार कर उल्टी दिशा में सामने से आ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई। कार में सवार दो बच्चों समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

गुजरात में ड्यूटी पर लौट रहे थे गुलाब सिंह

बताया गया है कि एयर फोर्स जवान गुलाब सिंह नेगी पौड़ी जनपद से छुट्टियाां पूरी कर परिवार के साथ कार से गुजरात में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी, सात और 10 साल के बेटे भी थे। हादसे की सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी मौके पपर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali