उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा,गहरी खाई मे गिरी वैगनआर,2 की मौत,1 गंभीर घायल,SDRF ने किया रेस्क्यू

ख़बर शेयर करें -

जनपद चमोली – आदिबद्री शिलफाटा के पास खाई में गिरी कार, SDRF ने किया रेस्क्यू

राज्य में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, कभी तराई तो कभी पहाड़ों से हादसों की दुखद खबर सामने आ रही हैं।

ताजा मामला बुधवार को जनपद नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित कराया गया कि एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर खाई मे गिर गयी। रेस्क्यू हेतु SDRF की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  विवाहिता से छेड़छाड़ पर कोतवाली में हुआ हंगामा

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के हमारह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकारणों के घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुँचकर देखा गया कि एक वैगनआर कार, वाहन नम्बर UK16A9723, लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी है।

कार में 3 व्यक्ति सवार थे जिसमें से एक व्यक्ति को घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से पैदल मार्ग द्वारा खाई से बाहर निकाला गया व 108 के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया एवं शेष दो व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी, जिनके शव टीम द्वारा बरामद कर जिला पुलिस को सुपुर्द किये गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में दो मंजिला आवासीय गौशाला में धधकी आग, 14 पशुओं की मौत

घायल का नाम/पता –

  1. ललित, उम्र 36 वर्ष, निवासी हल्द्वानी

मृतकों का नाम/पता –

  1. उमेद सिंह नेगी उम्र – 45, निवासी विकासनगर देहरादून
  2. हिमांशु उम्र – 45, निवासी देहरादून
यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: वोट डालने उमड़ रहे मतदाता, देखें मतदान प्रतिशत

रेस्क्यू टीम का विवरण मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी,आरक्षी अनूप कुमार,आरक्षी राजेंद्र सैलानी,आरक्षी हर्ष लाल,आरक्षी नरेंद्र,पैरामीडिक्स विक्रम,चालक भूपेंद्र मौजूद रहे।

Happy Diwali
Happy Diwali
Happy Diwali
Shubh Diwali