उत्तराखंड:-(बिग ब्रेकिंग) यहाँ आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने करने वाले माँ-बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज क्षेत्र में आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने करने वाले दो अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोतवाली सितारगंज में गोपाल मजूमदार पुत्र स्व० पंचानन मजूमदार निवासी ग्राम टैगोर नगर शक्तिफार्म थाना- सितारगंज,उधम सिंह नगर द्वारा शिकायत की गई कि उसके पड़ोस में रहने वाली पुतुल विश्वास और उसके दोनों पुत्रों द्वारा उसके परिवार को जमीन को लेकर अक्सर गाली गलौज कर धमकी देकर प्रताड़ित किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-(उत्तराखंड) ब्लॉक प्रमुख चुनाव में कांग्रेस की दीवार ढही — 8 और सदस्य भाजपा के पाले में

जिससे परेशान होकर उसके पिता स्व० पंचानन मजुमदार द्वारा प्रताड़ित एवं धमकाए जाने से तंग आकर एंव परेशान होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली गई।

शिकायत के आधार पर थाने पर पुतुल विश्वास मिहिर विश्वास ,मिलन के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए उच्चधिकारियों के निर्देशन में अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक बसन्ती आर्य द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गयी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-रामनगर मे ब्लॉक, ज्येष्ठ, कनिष्ठ प्रमुख के लिए इन प्रत्याशियों ने किया नामांकन

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 02 अभियुक्तो को मंगलवार को 02अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस ने अमित का सिर और हाथ किया बरामद, खुलासे के करीब पुलिस

गिरफ्तार अभियुक्तगण –
1- पुतुल विश्वास पत्नी मृत्युंजय विश्वास ग्राम टैगोर नगर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर
2- मिलन विश्वास पुत्र मृत्युंजय विश्वास ग्राम टैगोर नगर शक्तिफार्म थाना सितारगंज जनपद उधम सिंह नगर

Ad_RCHMCT