UTTARAKHAND-(बड़ी खबर) राज्य में खुला पहला ई-थाना (e-Thana),अब इन मुकदमों की हो सकती है ई-एफआईआर( e-FIR),आदेश हुआ जारी,पढ़िये पूरा आदेश।।

ख़बर शेयर करें -

UTTARAKHAND-(बड़ी खबर) राज्य में खुला पहला ई-थाना (e-Thana),अब इन मुकदमों की हो सकती है ई एफआईआर( e-FIR),आदेश हुआ जारी,पढ़िये पूरा आदेश।।

उत्तराखंड राज्य से बड़ी खबर आ रही है जहाँ राज्य के देहरादून में पहला ई-थाना अधिकृत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री /
अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र

राज्यपाल, दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 2 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम 2007 (अधिनियम संख्या-01, वर्ष 2008) की धारा 7 की खण्ड (घ) सहपठित, उपधारा (1) के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग

यह भी पढ़ें 👉  ब्लॉक स्तरीय कला उत्सव का भव्य आयोजन

करते हुए राष्ट्रीय ई-शासन योजना के अन्तर्गत गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित Crime and Criminal Tracking. Network Systems (CCTNS) योजना के अन्तर्गत साईबर काई पुलिस स्टेशन देहरादून को e-Thana अधिकृत करते हुए उत्तराखण्ड राज्य की अधिकारिता के अधीन समस्त जिलों में सामग्री /

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

अभिलेखों की गुमशुदगी एवं वाहन चोरी के प्रकरणों में e-FIR पंजीकृत करने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

Ad_RCHMCT