उत्तराखंड-(बड़ी खबर) भारी बारिश की संभावना को देखते हुए आज इस जिले के स्कूल रहेंगे बंद

ख़बर शेयर करें -

WEATHER ALERT

देहरादून:-समस्त प्रधानाचार्य राoइoकाo राoउoमाoवि0,राo प्राo विo,रा0 जूनियर,अशासकीय शासकीय विघालय (जूनियर /माध्यमिक )/ निजी विघालय / आंगनवाडी केंद्र/मदरसे को अवगत कराना है।

कि जैसा की आप विज्ञ है कि आज दिनांक 26-09-2022 को महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर विघालय पूर्व से ही बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धराली आपदा: रेस्क्यू ऑपरेशन में 1278 लोगों को बचाया गया, इतने अब भी लापता

साथ ही ज़िला अधिकारी देहरादून द्वारा मुझे यह कहने के निर्देश प्राप्त हुए है कि भारी वर्षा एवं छात्र छात्राओ के सुरक्षा के दृष्टिगत भी दिनांक 26-09-2022 को समस्त शिक्षण संस्थान, शासकीय, आशस्कीय निजी विघालय, पूर्णतः बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand Mausam-अभी-अभी, अगले 3 घंटों में रेड अलर्ट, देहरादून, नैनीताल, रामनगर सहित इन क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी

अतः उक्त के क्रम में संबंधित संस्थाध्यक्षो को निर्देशित किया जाता है की उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन करना सुनिश्चित करें।डॉ मुकुल कुमार सती मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून।

Ad_RCHMCT