उत्तराखंड बोर्ड : अगले साल की परीक्षा के लिए राज्य में 1250 केंद्र निर्धारित, 2.59 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। कार्बेट हलचल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए 1250 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में 2,59340 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल के 1,32104 और इंटर के 1,27236 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। यह जानकारी बुधवार को रामनगर स्थित बोर्ड कार्यालय के सभागार में आयोजित केंद्र निर्धारण समिति की बैठक में सचिव डा. नीता तिवारी ने दी।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल की हुई बैठक,नये सदस्यों को दिलाई सदस्यता

सबसे अधिक परीक्षार्थी हरिद्वार में

बोर्ड के निदेशक आरके कुंवर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सचिव डा. नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि भौतिक संसाधन और सुरक्षा का परीक्षण कर सूचना परिषद कार्यालय को भेजें। बोर्ड कार्यालय की ओर से भेजी जा रही परीक्षा केंद्रों की सूची के अनुसार मुख्य शिक्षा अधिकारी अपने जिलों के केंद्रों की जांच जरूर कर लें। उन्होंने बताया कि साल 2023 की बोर्ड परीक्षा के लिए हरिद्वार जनपद से सबसे अधिक परीक्षार्थी 48322 और चम्पावत से सबसे कम 6984 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बाल विकास परियोजना रामनगर द्वारा क्षेत्र मैं राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण भी पढ़ाई भी थीम पर पोषण दिवस कार्यक्रम का किया आयोजन

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी में

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र टिहरी जिले में 145 और सबसे कम चम्पावत में 38 बनाए गए हैं। इसमें 198 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 15 अतिसंवेदनशील की श्रेणी में हैं। इस बार पिछले साल की परीक्षा के मुकाबले 83 परीक्षाकेंद्र कम हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर-नशे के इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

ये अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा लीलाधर ब्यास,  सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारी, परिषद कार्यालय से अपर सचिव एनसी पाठक, बीएमएस रावत, उपसचिव सीपी रतूड़ी, प्रशासनिक अधिकारी इंद्रेश लोहनी आदि मौजूद रहे।