उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट-रामनगर जय मोहन इंटर कॉलेज की छह छात्र- छात्राओं का जिले के साथ राज्य में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

Corbetthalchal ramnagar उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद- रामनगर के द्वारा हाईस्कूल तथा इंटर परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जय मोहन इंटर कॉलेज कानिया-रामनगर हाई स्कूल में चार छात्रा एवं इंटर में दो  छात्राओं ने बनाई मेरिट में जगह।

हाई स्कूल की छात्रा सोनाक्षी पंत ने उत्तराखंड बोर्ड की 15वीं रैंक प्राप्त कर 96.2% ,तनुजा बिष्ट 22 वीं रैंक 94.8%, रितिका बंगारी 23 वीं रैंक 94.6%, भूमिका बनकोटी 25 वीं रैंक 93.6%,अंक अर्जित किया तथा इंटर की परीक्षा में दिव्यांशु बिष्ट 17वीं रैंक(93.6अंक), कनक भट्ट 24 वीं रैंक(92.2अंक)  अर्जित कर विद्यालय का अपने अभिभावकों का का नाम रोशन किया है। विद्यालय के हाई स्कूल तथा इंटर के सभी छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  फेक टूलकिट से लड़ें, सच फैलाएं – हल्द्वानी में सीएम धामी का सोशल मीडिया योद्धाओं को मंत्र


विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री महेश दत्त तेवाड़ी प्रबंधक अमन जोशी तथा संरक्षक श्री गोपाल दत्त जोशी के द्वारा छात्रों की परीक्षा फल में उच्चतम प्रदर्शन हेतु विद्यालय की शिक्षकों की मेहनत को श्रेष्ठता प्रदान की है ।तथा कड़ी मेहनत के लिए कोटि-कोटि बधाई दि है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-छोई ग्रामीण क्षेत्र को नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण के मास्टर प्लान से बाहर करने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

कनक भट्ट डॉक्टर बनना चाहती है,दीपांशु  इंजीनियर ,सोनाक्षी पंत सिविल सर्विस,तनुजा बिष्ट सिविल सर्विस,रितिका बंगारी डॉक्टर ,भूमिका बनकोटी बनना चाहती हैं।साथ ही विद्यालय के समस्त छात्रों को परीक्षाफल में उच्च प्रदर्शन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।साथ ही छात्र -छात्राओं ने इसका श्रेय अपने गुरुजन ,स्कूल प्रबंधक,और  माता-पिता को दिया।

Ad_RCHMCT