उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) बीच नदी मे फंसी कार,बेटे का सकुशल रेस्क्यू,पिता लापता,SDRF का सर्च आपरेशन जारी।।

ख़बर शेयर करें -

ACCIDENT NEWS,SDRF

देहरादून:-राज्य में हो रही भयंकर बारिश से भी लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।कहीं सड़कों पर पहाड़ गिरने से रास्ते बंद हैं तो कहीं लोग नदियों में बह जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: महिला ऐच्छिक ब्यूरो ने 7 प्रकरणों की काउंसलिंग, 5 मामलों में मुकदमा दर्ज

सरकार की बार-बार अपील करने के बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं है, और नदी नालों मे भी सावधानी नहीं बरत रहे हैं।

वहीं नदी में फंसी कार, SDRF ने एक कार सवार को किया रेस्क्यू।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में विकास कार्यों और समस्याओं पर जोर

जनपद देहरादून,सोडा सरोली में एक कार के नदी मे फँसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए कार से युवक को सकुशल रेस्क्यू किया गया व उनके पिताजी अभी लापता है, जिनकी तलाश में सर्च आपरेशन जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  बाढ़ भी रोकी जाएगी, जंगल भी बचेंगे! सीएम धामी ने अफसरों को चेताया—कोई ढिलाई नहीं

SDRF रेस्क्यू टीम का विवरण मुख्य आरक्षी अनूप रमोला
,आरक्षी यशवंत सिंह,आरक्षी राकेश राणा,आरक्षी नवीन प्रसाद,आरक्षी दिग्पाल,आरक्षी सुरेश मलासी मौजूद रहे।

Ad_RCHMCT