उत्तराखंड-(ब्रेकिंग) यहाँ बैराज मे अज्ञात शव दिखाई देने की सूचना पर SDRF ने किया शव बरामद।।

ख़बर शेयर करें -

SDRF ने पशुलोक बैराज से किया एक अज्ञात शव बरामद।

बुधबार को SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पशुलोक बैराज, ऋषिकेश में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे बरामद किए जाने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर-भारी बारिश का अलर्ट, नैनीताल सहित इस जिले मे कल 12 अगस्त को स्कूलों मे अवकाश घोषित, आदेश जारी

उक्त सूचना पर SDRF फ्लड टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुँचकर रोप की सहायता से बैराज में उतरकर शव को बाहर निकाला गया।

शव लगभग 01 माह पुराना प्रतीत हो रहा है, जिसे बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जिला पुलिस द्वारा शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मौसम का कहर! नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन सतर्क

रेस्क्यू टीम का विवरण:-

  1. निरीक्षक कवींद्र सजवाण
  2. आरक्षी मातबर सिंह
  3. आरक्षी किशोर कुमार
  4. आरक्षी अनूप
  5. आरक्षी पंकज
Ad_RCHMCT