उत्तराखंडः हिस्ट्रीशीटर ने की आत्महत्या, परिवार में कोहराम

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के झबरेडी कला गांव में हिस्ट्रीशीटर ने आत्महत्या कर ली। इससे परिजनों में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है। बताया जाता है कि 54 वर्षीय योगेश नामक हिस्ट्रीशीटर अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। अचानक ही उसने आत्महत्या कर ली, और बाद में स्थानीय लोगों ने उसे खून से लथपथ पाया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। योगेश झबरेडी कला गांव का निवासी था और गांव में ही अपनी दुकान चलाता था। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में इस दिन तक बदला रहेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी का अलर्ट

सोमवार सुबह वह अपनी दुकान पर बैठा था, उसी दौरान उसने आत्महत्या कर ली। लोग जब दुकान के पास पहुंचे, तो उन्होंने योगेश को लहूलुहान पाया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। तुरंत ही पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होने से बारिश और बर्फबारी में कमी, जल संकट की आशंका

 मामले की गंभीरता को देखते हुए झबरेड़ा थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस इस मामले को हर एंगल से जांचने की कोशिश कर रही है और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कोई बयान दिया जा सकेगा। फिलहाल पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और मामले की हर पहलू पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में हर पहलू की छानबीन शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।